विदेश में नौकरी के नाम पर चार लाख रुपए की ठगी
विदेश में नौकरी के नाम पर चार लाख रुपए की ठगी
हापुड़
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक युवक ने विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक अन्य युवक पर चार लाख रुपए ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
सिम्भावली क्षेत्र के गांव सांवरपुरा निवासी आस मोहम्मद ने बता कि हरोड़ा मोड़ निवासी नवदीप से उसका कुछ समय पहले परिचय हुआ था
उसने बताया कि वह युवकों को विदेश में अच्छी नौकरी पर भेजता है। आरोपी को बातों में आकर उसने अपने भाई तारिक को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए कहा। पीड़ित का आरोप है कि नवदीप सोनी उर्फ बंटी ने उसे पुर्तगाल में नौकरी दिलाने के लिए छह लाख रुपये का खर्चा बताया। इसमें से चार लाख रुपये उसने आरोपी और उसके परिजनों को दे दिए, जबकि दो लाख रुपये नौकरी मिलने के बाद वेतन
दिए जाने की बात तय हुई। लेकिन काफी समय तक उसके भाई की नौकरी नहीं लगी। इस संबंध में उसने नवदीप, उसके भाई पिंटू और मां बीना से कई बार वार्ता की, लेकिन आरोपी हर बार बहानेबाजी कर उसे टरकाते रहे। काफी समय बीतने पर उसने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी, तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में उसने सिंभावली थाना समेत एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन
कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके चलते उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा। पीड़ित ने तीनों आरोपियों को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है