बाइक पर जा रही महिला से कार सवार चार युवकों ने छेड़खानी विरोध करने कार में खींचा
गाजियाबाद
सिहानी गेट थानाक्षेत्र में पति के साथ बाइक पर जा रही महिला से कार सवार चार युवकों ने छेड़खानी की। महिला और उसके पति ने विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट कर दी। महिला को कार में खींचने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिए। पुलिस का कहना है कि एक आरोपित फरार है, उसको शीघ्र पकड़ा जाएगा।
शनिवार देर रात महिला पति और पति के मित्र के साथ बाइक पर शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से घर जा रही थी। पटेल नगर में उनकी बाइक के पीछे कार सवार चार युवकों ने महिला के ऊपर छींटाकशी करनी शुरू कर दी। महिला ने यह बात अपने पति को बताई।
पति ने कार सवारों को रुकने का किया इशारा
पति ने शुरू में अनसुना कर दिया, लेकिन आरोपित ने फिर महिला पर टिप्पणी की तो पति ने कार सवार युवकों को रुकने का इशारा किया। कार सवार युवक उन्हें गाली देकर तेजी से कार लेकर भागने लगे।
रॉड से भी मारा
मेरठ रोड पर न्यू आर्यनगर में फव्वारा चौक पर महिला के पति ने आरोपितों को रोक उनसे गाली देने और टिप्पणी करने पर विरोध जताया तो आरोपितों ने महिला के पति और उसके मित्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के पति का कहना है कि उन्हें तथा उनके मित्र को रॉड से मारा गया है।
कार में डालकर ले जाने का किया प्रयास
उनकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपित ने उसे कार में डालकर ले जाने का प्रयास करने लगे। उनके दोस्त ने आरोपितों को कार लेकर जाने से रोकने के लिए बाइक आगे लगा दी, लेकिन आरोपित कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस बीच मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपित पकड़ लिए। एक आरोपित कार लेकर फरार हो गया।