ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh

जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर फाउंडेशन के सदस्यों ने पीएम को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर फाउंडेशन के सदस्यों ने पीएम को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

हापुड

हापुड । देश मे जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये पुरे देश से जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के समर्थन में एक करोड़ बीस लाख हस्ताक्षर कराये गये थे उन्हें ट्रक में रखवा कर 29 अक्टूबर को जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में ग़ाज़ियाबाद केबीसी वैंकट हाल से राष्ट्र रक्षा रैली प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली के लिए चली थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने रैली को ग़ाज़ीपुर बारडर पर ही रोक दिया था तो रैली में उपस्थित सभी लोग वहीं धरना देकर बैठ गये जिससे पुरे दिन ग़ाज़ीपुर बारडर सील रहा लेकिन रात को पुलिस ने बल प्रयोग करके धरना हटा दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ अन्य लोगों को पुलिस ने बस में भरकर साहिबाबाद लाजपत नगर ग़ाज़ियाबाद के सामुदायिक भवन में छोड़ दिया उसी समय से अनिल चौधरी आमरण अनशन पर हैं आमरण अनशन पर उन्हें आज बारहवाँ दिन है लगातार उनका स्वास्थ्य ख़राब होता जा रहा है उसी परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आज पुरे देश के साथ साथ हापुड़ में भी प्रधानमंत्री जी के नाम ज़िलाधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा गया ।

जिसमें राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर ने बताया अस्तित्व को चुनौती दे रही जनसांख्यिकी असंतुलन की समस्या का समाधान किया जाना हमारे सुविधाजनक जीवनयापन ओर यहाँ तक कि हमारे अपने प्राणों की क़ीमत से भी कहीं अधिक बड़ा है इसलिए जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की सहमति बनने तक अंतिम विकल्प के रूप में शान्तिपूर्ण ओर अनुशासित ढंग से परन्तु दृढ़ निश्चय के साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विगत 12 दिन से आमरण अनशन पर ओर हज़ारों लोग उनके साथ धरने पर बैठे हैं जिसका समापन क़ानून बनने की प्रक्रिया प्रारंभ होने अथवा क़ानून बनने के लिए संयुक्त समिति बनाने की घोषणा पर ही किया जाएगा अनुरोध किया अविलंब आवश्यक कदम उठाए जाये।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page