निलंबित होमगार्ड भाई के दम पर जबरन प्लाट की रजिस्ट्री का दबाव, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में
एक फैक्ट्री संचालक ने एसपी को पत्र देकर एक व्यक्ति पर जबरन प्लाट की रजिस्ट्री बिना धनराशि दिए कराने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ नामजद तथा उसके कुछ साथियों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र में पीड़ित विनोद कुमार पुत्र बालूराम निवासी मौ. हर्ष विहार, चमरी रोड हापुड़ ने बताया है कि उसकी एक मसाले की फैक्ट्री मोहल्ला सम्राट वैली दस्तोई रोड पर स्थित है। पुनित कुमार उर्फ रावण फैक्ट्री के सामने रहता है। पुनित ने उसको 50 हजार रुपये अब से करीब तीन साल पहले सम्राट वैली में सौ वर्ग गज के एक प्लाट के लिये एडवांस
दिया था और उसी दिन से वह प्लाट की रजिस्ट्री बिना शेष धनराशि दिए कराने के लिये दबाव बनाता चला आ रहा है। 7 मार्च को पुनित तीन चार अज्ञात लोगों को लेकर उसकी मसाले की फैक्ट्री पर आ गया था और उस पर जबरन रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाने लगा। जब उसने बाकी की धनराशि देकर रजिस्ट्री कराने को कहा तो आरोपी उसको गन्दी गन्दी गालियां देने लगा तथा उस पर व उसकी फैक्ट्री में काम करने वाली लेबर पर हमला कर दिया। जिसकी रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है ।आरोपी ने धमकी दी कि यदि इस प्लाट का फ्री में बैनामा नहीं कराया तो जान से मार देगा और फैक्ट्री को बन्द करवा देगा। पीड़ित ने उसी वक्त पर 112 पर फोन किया और पुलिस को बुला लिया लेकिन आरोपी पुनित का भाई होम गार्ड में है और सस्पेंड
चल रहा है, उसने पुलिस को वापस भेज दिया। उसी दिन से गुण्डों के बल पर आरोपी उसे तंग व परेशान कर रहा है। 5 जून 2023 आरोपी अपने साथ तीन चार बदमाशों को लेकर उसकी फैक्ट्री पर आ गया और फैक्ट्री की लेबर महिला पायल के साथ काफी बदतमीजी करते हुये गाली गलौज करने लगा। आरोपी एक बदमाश किस्म का व्यक्ति है। जिस पर थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं और इस पर गैंगस्टर एवं जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। एसपी ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
5 Comments