fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh

प्यार के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला शव को चादर में लपेटकर घर से 30 कदम दूर खंडहर मकान में फेंक दिया

प्यार के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला शव को चादर में लपेटकर घर से 30 कदम दूर खंडहर मकान में फेंक दिया

गाजियाबाद

 बहरामपुर में 22 दिसंबर को लावारिस हालत में मिले युवक की पहचान बाइक राइडर शिवम के रूप में हुई है। प्रेम संबंध में बाधक बनने पर उसकी हत्या पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश किया है। आरोपिताें के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है।

गर्जन के प्रियंका से थे अवैध संबंध

एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शिवम उर्फ सोनू जालौन के ग्राम नावर का रहने वाला था, वह बहरामपुर में पत्नी प्रियंका, दो साल की बेटी और बलिया के सईया गांव में रहने वाले कामगार गर्जन यादव के साथ रहता था। गर्जन यादव के प्रियंका से प्रेम संंबंध थे, इसकी जानकारी शिवम को भी थी।

आपसी सहमति के साथ सभी लोग छह माह से बहरामपुर में किराए के मकान में कमरा लेकर रहते थे, लेकिन शिवम को दोनों के प्रेम संबंध पसंद नहीं थे। 20 दिसंबर की रात को सोते वक्त शिवम की छाती पर बैठकर प्रियंका ने उसका गला घोंट दिया, गर्जन ने चाकू से उसके शरीर पर वार किए। हत्या के बाद दोनों ने शव को चादर में लपेटकर घर से 30 कदम दूर एक खंडहर मकान में फेंक दिया था।

एक व्यक्ति ने खंडहर में देखा शव

22 दिसंबर की सुबह जब एक व्यक्ति खंडहर मकान के पास लघुशंका करने के लिए गया तो उसने शव पड़ा देख पुलिस को सूचित किया था, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा, शव के फोटो दिखकार उसकी पहचान के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली तो पोस्टमार्टम के 72 घंटे बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

मृतक के शव के फोटो आसपास के जिलों के पुलिस थाने और चौकी में पहचान के लिए भेज दिए गए थे। हत्या के बाद जब शिवम का संपर्क जालौन में रहने वाले अपने परिवार से होना बंद हो गया तो उसकी तलाश करते हुए भाई गुलशन यहां आया, पहले वह छिजारसी चौकी पर गया, जहां पर उसे पता चला कि बहरामपुर में क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस को एक शव मिला है।

शव की पहचान के बाद दर्ज की हत्या की रिपोर्ट

वह क्रॉसिंग रिपब्लिक चौकी पर पहुंचा तो शव की पहचान की। भाई ने ही पुलिस को बताया कि शिवम यहां पर पत्नी प्रियंका, दो साल की बच्ची के साथ रहता था, उनके साथ गर्जन यादव भी रहता था। छह माह पहले तक तीनों नोएडा में रहते थे, अब गाजियाबाद में रहने लगे थे। पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज की और सीडीआर, सर्विलांस की मदद से उस मकान तक पहुंची, जहां पर शिवम रहता था।

उस वक्त वहां पर प्रियंका, उसकी बेटी और गर्जन यादव नहीं मिले। उन्होंने उस कमरे से सामान भी दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया था, जिसमें शिवम की हत्या की गई थी। कमरे की सफाई भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने जब फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई और केमिकल की मदद बेंजाइन टेस्ट किया तो फर्श और मकान की सीढ़ियों पर खून के निशान मिले। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की और उनको गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

मार्च में प्रेमी संग बलिया चली गई थी प्रियंका

पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि कामगार गर्जन यादव से उसके प्रेम संबंध हैं, इसकी जानकारी उसके पति को हुई तो मार्च 2023 में वह पति से झगड़ा कर अपनी दो साल की बच्ची को लेकर गर्जन यादव के साथ उसके घर बलिया चली गई। शिवम बलिया पहुंचा और साथ चलने के लिए कहा तो उसने शर्त रख दी कि वह गर्जन यादव को भी साथ लेकर चलेगी, बच्ची की खातिर शिवम इसके लिए तैयार हो गया।

वे सभी बलिया से नोएडा आए फिर छह माह पहले बहरामपुर में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे, लेकिन गर्जन यादव से प्रेम संबंध को लेकर प्रियंका का पति से झगड़ा होता रहता था। 20 दिसंबर की रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो सोने के बाद उसकी हत्या कर दी।

पति की हत्या का नहीं था अफसोस

एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि प्रियंका को पति की हत्या का जरा भी अफसोस नहीं था, शव मिलने पर जब पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी तब प्रियंका और उसके प्रेमी को भी उनके घर पर जाकर फोटो दिखाए थे, लेकिन दोनों ने उसकी पहचान करने से मना कर दिया था।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक शिवम की प्रियंका से दूसरी शादी है, उसकी पहली पत्नी हेमू शर्मा जालौन में परिवार के साथ रहती है। इसकी जानकारी प्रियंका को थी, प्रियंका की चार साल पहले एक कंपनी में नौकरी के दौरान मुलाकात हुई थी, इसके बाद दोनों ने शादी की थी। इसके बाद दंपती की एक बेटी हुई। अब प्रियंक की करनी की सजा उसकी मासूम बेटी को भी भुगतनी पड़ रही है, वह भी मां के साथ जेल गई है। शिवम के स्वजन उसकी बेटी को साथ में जालौन नहीं ले गए हैं।

 

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page