हापुड़ डिपो के बेड़े में शामिल हुई पांच नई बसें, संख्या पहुंची 106
हापुड़ डिपो के बेड़े में शामिल हुई पांच नई बसें, संख्या पहुंची 106
हापुड़। रोडवेज डिपो को निगम से पांच ओर नई बसों की सौगात मिली है। दिल्ली, बरेली सहित लंबी दूरी के मार्गों पर बसों का संचालन कराया जाएगा।
रोडवेज डिपो द्वारा लखनऊ, हरिद्वाल, हल्द्वानी, बरेली, नोएडा, दिल्ली किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न रूटों पर 88 निगम की बस व 13 अनुबंधित बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन दिल्ली, नोएडा, बरेली सहित अधिकतर रुटों पर यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण बसों की किल्लत से जूझना पड़ता है।
फिलहाल पांच नई बसें डिपो को मिल गई। है। जिसके बाद डिपो में कुल बसों की संख्या 101 से बढ़कर 106 पहुंच गई है। विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन कराया जाएगा साथ ही लोकल मार्गों पर भी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि बसों की किल्लत दूर करने के लिए शासन से 20 बसों की मांग की गई है, जिनमें से पांच बसें डिपो को मिल चुकी है।