fbpx
BreakingNews

तीनों पुतलों में आतिशबाजी पटाखे बम लगाये गये -शहर में पिछले 75 वर्षों से होता आ रहा है,रामलीला का मंचन

तीनों पुतलों में आतिशबाजी पटाखे बम लगाये गये -शहर में पिछले 75 वर्षों से होता आ रहा है,रामलीला का मंचन

हापुड़

मंगलवार को सत्य पर असत्य की जीत दशहरा पर्व पर दिल्ली रोड स्थित रामलीला
मैदान में रावण,मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले दहन किया जायेगा। कारीगरों ने
दहन के लिए रावण,कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतला तैयार कर रामलीला मैदान में
खड़े कर दिये। जो कौमी एकता का भी संदेश रहे हैं। पुतलों को देखने के लिए
लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
आपको बता दें बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के
पुतलों के दहन के बिना दशहरा पर्व अधूरा माना जाता है। रामलीला मैदान में
आयोजित होने वाले दशहरा पर्व में दहन के लिए रावण व उसके भाई
कुंभकर्ण,मेघनाथ का पुतले खड़े कर दिये गये है। जिन्हें देखने लोगों की
भीड़ उमड़ रही है। रावण का पुतला 65 फीट,कुंभकर्ण 60 फीट व मेघनाथ के
पुतला 55 फीट का है।
जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील निवासी पुतला बनाने वाले
कारीगर चन्द्रपाल ने बताया कि वह पिछले 22 वर्षों पुतला बनाने का कार्य
करते आ रहे हैं। पुतला निर्माण के लिए आवश्यक
फाइबर,रंग,थर्माकोल,बेत,सिलवर गोल्डन पेपर आदि का प्रयोग किया गया है।
आतिशबाजी के लिए इनमें आतिशबाजी बम लगाये गये है। वह पूर्व में
दिल्ली,मुरादगनर,दादरी,पिलखुवा आदि में पुतला बनाने का कार्य कर चुके है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page