जनपद में दीपावली पर नहीं बिकेगें पटाखें – डीएम प्रेरणा शर्मा
जनपद में दीपावली पर नहीं बिकेगें पटाखें – डीएम प्रेरणा शर्मा
हापुड़
हापुड़ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि जनपद सहित एनसीआर में एनजीटी के आदेशों के चलते आतिशबाजी पर प्रतिबंध किया गया हैं,जिसके चलते पटाखों के निर्माण, बिक्री और भंडारण रोकने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।
एनजीटी के आदेशों के तहत एनसीआर क्षेत्र में ग्रीन पटाखों पटाखों की बिक्री की रोकथाम के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके लिए दिवाली तक जिले में कड़ी निगरानी की जाएगी।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दिवाली के आसपास आतिशबाजी के कारण प्रदूषण की स्थिति खतरनाक हो जाती है। ऐसे में कई दिनों तक गंभीर हालात बने रहते हैं। चार साल पहले एनजीटी ने सामान्य पटाखों की बिक्री पर रोक लगाते हुए कुछ शर्तों के साथ दिवाली पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के ही आदेश दिए थे।
इस संबंध में हाल ही में उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग हुई थी, जिसमें इस संबंध में निर्देशित किया गया है। कमेटी गठित की जा रही है, जो पटाखों की बिक्री और भंडारण आदि की जांच करेगी