टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों से मारपीट व कुचलने के मामले में एफआईआर दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों से मारपीट व कुचलने के मामले में एफआईआर दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों द्वारा टोलकर्मियों में जमकर मारपीट व कुचलने के प्रयास के मामले। टोल मैनेजर ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है।
टोल प्लाजा मैनेजर बेनी सिंह राघव ने बताया कि बुधवार की देर रात को टोल प्लाजा से गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया। गाड़ियों को टोल से फ्री निकालने को लेकर एक युवक ने फोन निकालकर किसी से बात कराने लगा। शिफ्ट इंचार्ज मिथलेश तिवारी ने बात करने से मना किया तो कार सवार एक दर्जन से अधिक युवकों ने पत्थरबाजी करते हुए मिथलेश तिवारी के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए रंजीत कुमार, आकाश, मनोज, अभिषेक आदि लोगों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर बूथ बैरियर तोड़कर चार गाड़ी सवार युवक भाग निकले।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि
मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।