जॉब लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार
![crime](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/08/crime-8-jpeg.webp?fit=259%2C194&ssl=1)
जॉब लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार
गाजियाबाद
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले फर्जी आईपीएस को भोजपुर पुलिस ने रविवार को पकड़ा। आरोपित के कब्जे से छह फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं। इनके एवज में आरोपित ने छह लोगों से लाखों रुपये ठगे। इन नियुक्ति पत्र पर गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, की फर्जी मुहर लगी थी। ये पीड़ित अमरोहा, हापुड़, मेरठ आदि जिलों के रहने वाले हैं।
आरोपित के पास से दो आधार कार्ड, दो मोबाइल, दो आरसी बरामद हुई हैं। आधार कार्ड व आरसी में अलग-अलग नाम हैं। रविवार को जब पुलिस ने आरोपित को चेकिंग में पकड़ा तो वह खुद को उत्तराखंड कैडर का आईपीएस बताकर रौब झाड़ने लगा, लेकिन उसकी हरकतों पर शक होने पर पूछताछ के लिए थाने लेकर गए। जहां आरोपित ने अपना जुर्म कबूला।
आरोपी ने बताए साथियों के नाम
आरोपित काफी समय से इन गतिविधियों में शामिल था। उससे पूछताछ में अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हैं। आरोपितों के खाते का लेनदेन खंगालकर पुलिस पूरे गिरोह तक पहुंचने की तैयारी में है।
सीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अमरोहा जिले के थाना देहात स्थित पुष्कर नगर का करमचंद है। आयु सागर, अय्यूब अहमद और आयु यादव के नाम से अपने दस्तावेज तैयार कर लोगों को ठगने का काम करता था।
लोग अधिकारी समझकर कर लेते भरोसा
आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देता था। लोग उन्हें अधिकारी समझकर नौकरी दिलाने पर सहमति देते थे। इसी तरह कई लोगों को आरोपित निशाना बना चुका था। ठगी के एक पीड़ित ने मामले की शिकायत अमरोहा में भी की थी।
आरोपित रविवार को लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र देने जा रहा था। इनमें सभी की नियुक्ति अलग-अलग विभाग में कराने के नाम पर रुपये ऐंठे गए थे। वहीं, आरोपित के मोबाइल से उसके कई फोटो मिले हैं, जिसमें वह वर्दी पहने हुए हैं। कंधे पर भारत स्तंभ व स्टार लगे हुए हैं।