हापुड़ में व्यापारी सम्मेलन में बोलें आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल – यूपी में व्यापारी योगी सरकार में सुरक्षित, माफियाओं की कमर थोड़ी, , नरेन्द्र अग्रवाल,विकास गोल्डी सहित व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत
हापुड़ में व्यापारी सम्मेलन में बोलें आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल – यूपी में व्यापारी योगी सरकार में सुरक्षित, माफियाओं की कमर थोड़ी, , नरेन्द्र अग्रवाल,विकास गोल्डी सहित व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत
हापुड़। यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में व्यापारियों के मन मे डर नही है क्योंकि माफियाओं के कमर तोड़ने का कार्य उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किया है। यूपी में जो कानून का उलंघन करेगा उसको जेल जाना पड़ेगा या उत्तर प्रदेश ही छोड़ के जाना पड़ेगा। गैर भाजपा सरकारों में व्यापारियों से रंगदारी वसूला जाती थी।
कैबिनेट मंत्री हापुड़ में उत्तर प्रदेश उघोग संगठन हापुड़ जनपद द्वारा आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के व्यापारीयों को राजनीति में अपनी भागीदारी करनी चाहिए। अब व्यापारियों को आगे आना होगा हम व्यापारियों का राजनीति में भागीदारी बढाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे व्यापारियों की बात राजनीतिक मंचो के माध्यम से सरकार तक पहुँचे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतरीन है, इसलिए यहां पर रिकार्ड निवेश हो रहा है।
मंत्री ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी में आने वाली सभी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा।
इस मौकें पर विधायक विजयपाल,समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल, चक्रवर्ती गर्ग ,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गुप्ता जिलाध्यक्ष विकास गोयल गोल्डी , अभिषेक गोयल, राहुल बंसल, मनोज कर्णवाल ,अनुज गर्ग, जितेन्द्र सिंघल आदि मौजूद थे।