सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल को आबकारी मंत्री व सांसद ने किया व्यापारी गौरव सम्मान से सम्मानित, व्यापारियों ने दी बंधाईया
सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल को आबकारी मंत्री व सांसद ने किया व्यापारी गौरव सम्मान से सम्मानित, व्यापारियों ने दी बंधाईया
हापुड़। नगर में उत्तर प्रदेश उघोग संगठन हापुड़ जनपद द्वारा आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन में समाजसेवी व सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल सर्राफ को प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने व्यापारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया, व्यापारियों ने उन्हें बंधाईया दी।
हापुड़ में उत्तर प्रदेश उघोग संगठन हापुड़ जनपद द्वारा आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन में भाग लेने आए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल,सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती, मंडल के जिलाध्यक्ष विकास गोयल गोल्डी ने व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों की समस्यायों पर बोलते हुए समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौकें पर उन्होंने समाजसेवी व सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल को व्यापारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया तथा अन्य ज्ञव्यापारियों को सम्मानित किया।
इस मौकें पर विधायक विजयपाल,समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल, चक्रवर्ती गर्ग ,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गुप्ता जिलाध्यक्ष विकास गोयल गोल्डी , अभिषेक गोयल, राहुल बंसल, मनोज कर्णवाल ,अनुज गर्ग, जितेन्द्र सिंघल आदि मौजूद थे।