किन्नरों पर हमला, कार चालक व एक किन्नर घायल….
किन्नरों पर हमला, कार चालक व एक किन्नर घायल….
हापुड़
देहात थाना क्षेत्र के किठौर रोड स्थित एक बैंक्विट हाल में शादी समारोह के दौरान बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें किन्नर व कार चालक घायल हो गए। आरोपियों ने कार में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिला मेरठ के थाना खरखौदा की किन्नर कामिनी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार रात वह अपने साथी किन्नरों व कार चालक यामीन निवासी असौड़ा के साथ बधाई लेने के लिए किठौर रोड स्थित एक शादी समारोह में गई थी। यहां उसने वर व वधु पक्ष से बधाई मांगी। लेकिन समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने बधाई देने से इंकार कर दिया। जिसे लेकर यहां विवाद हो गया। इससे गुस्साए आरोपियों ने गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से सभी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान किन्नरों के अलावा कार के चालक यामीन को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में मोनू, सोनाली और कार्तिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
3 Comments