गांव गालंद में रोजगार मेले का आयोजन
गांव गालंद में रोजगार मेले का आयोजन
पिलखुवा
रविवार को गालंद गांव स्थित पंचायत घर में स्पीडब्यूरी सोल्यूशन प्रा.लिमिटेड के सी.ई.ओ कपिल चौधरी व प्रधान संजय कुमार के सहयोग से एक रोजगार मेला आयोजित कराया। जिसमें 15 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने भाग लिया । जिसमें क्वीस कॉरपोरेशन,डिक्सन,पेडगेट,हल्दीराम,टाटा मोटर्स,डीमार्ट,फोन पे,एअरटेल, वोडाफोन, सेमसंग,हिटाची,जियोमार्ट,फिलिपकार्ट,अमेजोन,इनोक्स,जोमेटों आदि के लिए इंटरव्यू किए गए। बताया कि इस रोज़गार मेले में 235 से अधिक युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन किया । जिसमें 230 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रवीन तोमर, देवेंद्र तोमर उर्फ छोटू,कोमल सिंह आदि मौजूद रहे।
गांव गालंद में आयोजित रोजगार मेले में पहुंचे बेरोजगार युवा
6 Comments