fbpx
BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh

बस चालकों की हड़ताल होने पर हरिद्वार जाने के लिए सवारी का इंतजार के बहाने धोखाधड़ी कर बाइक सवार दो युवकों ने बैग में 35 हजार रुपये भाग गए

बस चालकों की हड़ताल होने पर हरिद्वार जाने के लिए सवारी का इंतजार के बहाने धोखाधड़ी कर बाइक सवार दो युवकों ने बैग में 35 हजार रुपये भाग गए

गाजियाबाद

बस चालकों की हड़ताल होने पर हरिद्वार जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे सेवानिवृत्त प्रवक्ता से मदद के बहाने धोखाधड़ी कर बाइक सवार दो युवकों ने उनका बैग ले लिया। बैग में 35 हजार रुपये रखे थे, जिसे बदमाश लेकर भाग गए। इस मामले में शिकायत पर नंदग्राम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

शिकायतकर्ता सेवा नगर के दुर्गेश ने बताया कि उनके पिता महेंद्र हरिद्वार में रहते हैं। वह नए साल के अवसर पर गाजियाबाद आए थे। यहां से वापस हरिद्वार जाने के लिए वह मेरठ रोड पर पहुंचे। तभी वहां एक युवक आया और कहने लगा कि उसे भी हरिद्वार जाना है लेकिन बस चालक हड़ताल पर हैं, जिस वजह से वह हरिद्वा नहीं जा पा रहा।

थोड़ी देर में एक और युवक बाइक पर आया, उसने बताया कि उसे सरकारी गाड़ी में पार्सल लेकर हरिद्वार जाना है। उसने महेंद्र और दूसरे युवक को भी हरिद्वार ले चलने की बात कही। तीनों बाइक पर बैठकर आगे गए और दुर्गेश वहां से वापस लौट आया।

रुपये से भरा बैग हुआ गायब

थोड़ी देर बाद महेंद्र ने फोन कर दुर्गेश को बताया कि बाइक सवार युवक दूसरे युवक से मिला हुआ था, दोनों ने पार्सल आफिस में चेकिंग का बहाना कर उनका बैग लिया और भाग गए। बैग में 35 हजार रुपये की नकदी, एलआईसी के कागज सहित जरूरी दस्तावेज रखे थे। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page