BreakingEducationHapurMeerutUttar Pradesh
फर्जी परीक्षार्थियों पर लगी लगाम तो कम हो गए परीक्षार्थी, दसवीं और बारहवीं में 54 हजार की संख्या घटी
फर्जी परीक्षार्थियों पर लगी लगाम तो कम हो गए परीक्षार्थी, दसवीं और बारहवीं में 54 हजार की संख्या घटी
मेरठ
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष-2023 की परीक्षाओं को अब तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।
क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के तहत आने वाले मेरठ समेत 17 जिलों में 10.75 लाख से अधिक परीक्षार्थी अबकी बार परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, वर्ष-2022 की तुलना में अबकी बार 54 हजार से अधिक परीक्षार्थी कम शामिल होंगे।
क्षेत्रीय बोर्ड सचिव कमलेश कुमार का कहना है कि वर्ष-2022 की तुलना में अबकी बार दसवीं एवं बारहवीं में करीब 54 हजार परीक्षार्थी कम हो गए हैं। वर्ष-22 में 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे।परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के बाबत उनका कहना है कि पारदर्शिता के साथ कार्रवाई व फर्जी परीक्षार्थियों पर अंकुश के चलते अबकी बार यह संख्या कम हुई है।