40 हजार रुपए उधार ना देनें पर सिरफिरे युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर महिला का गला काटा, हालत गंभीर
mauder
40 हजार रुपए उधार ना देनें पर सिरफिरे युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर महिला का गला काटा, हालत गंभीर
हापुड़
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शरीफाबाद में रहने वाली एक महिला के घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने 40 हजार रुपए उधार ना देनें पर चाकू से गला रेत दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालात को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
job require
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के पलवाड़ा निवासी रितिक चौहान ने बताया कि उनकी बहन की शादी पड़ोस के गांव शरीफाबाद में हुई है। उसके बहनोई दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उनके साथ बहन भी वहीं रहती है। उन्होंने बताया कि उसकी बहन विनेश देवी के घर बैठी हुई थी। तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक वहां आया और महिला को अकेला पाकर उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को ग्रामीण पहले स्थानीय चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए उनको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़ा पुलिस को सौंप दिया है।