ठंड के चलते जनपद के कक्षा एक से आठ तक स्कूलों के बच्चों की 15 जनवरी तक हुई छुटियां,16 जनवरी को खुलेगा स्कूल
ठंड के चलते जनपद के कक्षा एक से आठ तक स्कूलों के बच्चों की 15 जनवरी तक हुई छुटियां,16 जनवरी को खुलेगा स्कूल
हापुड़
हापुड़। डीएम के आदेश पर ठंड के चलते जनपद के कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों छुट्टियां बढ़ा दी है। अब 15 जनवरी तक इन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि डीएम के निर्देश पर 6 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया था। अब आदेश दिए जाते हैं कि 14 जनवरी को रविवार, 15 को मकर संक्रांति का अवकाश होने के कारण अब 16 जनवरी से कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं संचालित कराई जाए।
उन्होंने आदेश में बताया कि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तरक संचालित कराई जाएगी।