DPS प्ले स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे,क्रिसमस जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता -पूजा अग्रवाल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना )।
डीपीएस प्ले स्कूल की प्रिसिंपल पूजा अग्रवाल ने कहा कि क्रिसमस जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। जीसस क्रिस्ट को भगवान का बेटा कहा जाता है। क्रिसमस का नाम भी क्रिस्ट से पड़ा। बाइबल में जीसस की कोई बर्थ डेट नहीं दी गई है, लेकिन फिर भी 25 दिसंबर को ही हर साल क्रिसमस मनाया जाता है।
डी पी सी प्ले स्कूल में क्रिसमस डे बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे बच्चे संता क्लोज की पोशाक पहन के आये अनके प्रकार के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानचार्य पूजा अग्रवाल ने सभी बच्चों को ईसा मसीह के बारे मे बताया। स्कूल बच्चों ने डॉन्स आदि करके खूब धमाल किया।
स्कूल में सांता क्लॉज ने सभी बच्चों को उपहार दिए । कार्यक्रम में मुक्ता , भावना ,कनिका कविता, पायल, आदि का सहयोग रहा।
4 Comments