DPS प्लें स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ,सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
डी० पी० एस० प्ले स्कूल, रेलवे रोड के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से मनाई गई।
‘भारत माता की जय’ के बीच अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय झं फहराया गया।
इस अवसर पर बच्चो ने देशभक्ति से सम्बन्धि विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। छात्र-छात्राओं नृत्य, गीत, कविता आदि प्रस्तुत किए जिसने सभी का मन मोह लिया।
डायरेक्टर मोहित अग्रवाल ने विद्यालय के नौनिहालों से अनुरोध करते हुए अपने दायित्वों को पूर्ण करने लिए संकल्प लेने को कहा कि तभी हम भारत का स्वर्णित सत्य कर पाएँगे। प्रधानाचार्या श्रीमति पूजा अग्रवाल ने कहा कि भारत एक ऐसा महान देश है जहाँ विभिन्न धर्म, संस् सभ्यताएँ अपने सम्पूर्ण स्वरूप में विकसित होकर वटवृक्ष तरह निरंतर विकसित हो रही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कनिका, मुक्ता , हे कविता, गीता, मनदीप, पायल, सलोनी, मिताली, तृप्ती, जुवे सोनी, महीमा, पल्लवी, कीर्ति का योग्दान सराहनीय रहा।
9 Comments