fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh

बुखार होने पर घबराएं नहीं सतर्कता बरतें

बुखार होने पर घबराएं नहीं सतर्कता बरतें

गाजियाबाद

डेंगू,मलेरिया, स्क्रब टाइफस, टायफायड, उल्टी-दस्त के साथ खांसी-जुकाम के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। डेंगू के अब तक 150 मरीज मिल चुके हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।

संक्रामक रोगों से बचाव के लिए दैनिक जागरण कार्यालय में शुक्रवार को प्रश्न प्रहर आयोजित किया। जिला एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा.संतराम वर्मा ने लोगों के सवालों के जवाब दिए। पेश हैं सवाल व उनके द्वारा दिए गए जवाब।

तीन दिन से बुखार है। दवा लेने पर भी ठीक नहीं हुआ है। क्या करना चाहिए? – रश्मि, प्रताप विहार

तीन दिन से लगातार बुखार आने पर डेंगू, मलेरिया और टायफायड की जांच जरूरी है। इसके लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर तुरंत जांच करवाएं।

जिला एमएमजी अस्पताल में 24 घंटे डेंगू व मलेरिया की जांच निश्शुल्क हो रही है। जांच रिपोर्ट आने तक पैरासिटामोल लेती रहें और पानी अधिक मात्रा में पीएं। संतुलित खाना खाएं।

खांसी से परेशान हूं। दवाएं लेने पर भी आराम नहीं हो रहा है। कुछ सलाह दे दें ? – चंदन , लोनी

घबराने की जरूरत नहीं है। सावधानी और सतर्कता के लिए सात दिन से अधिक खांसी आने पर ब्लड जांच के अलावा टीबी की जांच कराना अनिवार्य है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमित दवाएं लेने से खांसी ठीक होने लगेगी। बिना चिकित्सक की सलाह के दवा कतई न लें। झोलाछाप की सलाह से भी बचें। घर के पास खुले सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच के लिए सैंपल देना चाहिए।

सुबह-शाम को बुखार चढ़ता है। सिर दर्द के साथ उल्टी का मन करता है। क्या करना चाहिए? – सदानंद शर्मा , बम्हैटा

सुबह-शाम बुखार चढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है। यह मलेरिया भी हो सकता है। इसकी जांच कराने के लिए सीएचसी बम्हैटा में जाकर तुरंत सैंपल दे दें।

जांच रिपोर्ट ठीक आने पर यह सामान्य वायरल इन्फेक्शन हो सकता हैं, जो उपचार एवं सावधानी बरतने पर तीन से सात दिन में ठीक हो जाता है।

बचाव के लिए स्वच्छ पानी अथवा पानी को उबालकर पीना चाहिये। पेय पदार्थों को अधिक से अधिक सेवन करें। हरी व ताजा सब्जी व फलों का सेवन करें।

परिवार के सभी सदस्यों को बुखार है। दवा लेने पर भी आराम नहीं मिल रहा है। इलाज के बारे में बताएं? – गेल्हा सिंह, सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी, वेव सिटी

यह वर्षा के बाद बदलते मौसम, उमस और मच्छरों के पनपने का असर हो सकता है। सामान्य बुखार हो सकता है। सभी की डेंगू, मलेरिया और टायफायड जांच अनिवार्य रूप से कराएं।

जांच रिपोर्ट के अनुरूप इलाज कराने से पांच दिन में स्वस्थ हो जाएंगे। नारियल पानी, फल, और अधिक से अधिक पानी पीना जरूरी है।

 

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page