BreakingHapurNewsUttar Pradesh
कार्तिक मेलें में डीएम, बीएसए ने शिक्षकों को टैबलेट का वितरण कर किया शुभारंभ, गुरूजी व बच्चों की लगेगी अब आनलाइन उपस्थिति
कार्तिक मेलें में डीएम, बीएसए ने शिक्षकों को टैबलेट का वितरण कर किया शुभारंभ, गुरूजी व बच्चों की लगेगी अब आनलाइन उपस्थिति
हापुड़
जनपद में डीएम प्रेरणा शर्मा व बीएसए रितु तोमर ने कार्तिक पूर्णिमा मेलें में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को टैबलेट का वितरण कर योजना का शुभारंभ किया।डीएम ने गढ़ में चार शिक्षकों को टैबलेट बांटे।
बीएसए रितु तोमर व डीसी अमित शर्मा ने बताया कि शासन से 785 टैबलेट जिले के शिक्षकों के लिए मिले हैं। टैबलेट के माध्यम से शिक्षकों की हाजिरी और बच्चों की उपस्थिति दर्ज होगी। जनपद हापुड़ की तीन तहसील क्षेत्रों में 498 परिषदीय सरकारी स्कूल हैं।
इस मौकें पर बीईओ योगेश गुप्ता,पंकज चतुर्वेदी, डीसी अमित शर्मा आदि मौजूद थे