रेनबो द किड्ज गार्डेन आयोजित हुआ दीपावली उत्सव
रेनबो द किड्ज गार्डेन आयोजित हुआ दीपावली उत्सव
हापुड़
हापुड़ रेनबो द किड्ज गार्डेन, पंजाबी कॉलोनी के द्वारा दीपावली उत्सव का आयोजन जंगल पिंड में किया गया, इस अवसर पर डांस और मॉडलिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया, जिसमे प्रतिभागियों के द्वारा बड़े उत्साह से भाग लिया गया, इस आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका गौतम व रोहित लिसाड़ी जी शामिल हुए आपके द्वारा डांस और माडलिंग में विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। डांस कंपटीशन में ग्रुप 1 से प्रथम स्थान पर दिवजोत सिंह जी, द्वितीय स्थान पर दृष्टि नरूला व तृतीय स्थान पर अशनीत कौर व ग्रुप 2 से मायरा चुग ने प्रथम स्थान पर रहीं, मॉडलिंग कंपटीशन में ग्रुप 1 में कबीर चौधरी व साची चुग व ग्रुप 2 में गौरांशी गोयल व शोरवी सिक्का एवम ग्रुप 3 में अंबिका भारद्वाज व नंदिनी भारद्वाज ने अपनी परचम लहराकार पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम का आयोजन रेनबो द किड्ज गार्डन, पंजाबी कॉलोनी की डायरेक्टर मनी मेम, विकास मनचंदा व प्रिंसिपल कीर्ति मेम, संजय सहगल के द्वारा किया गया