जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

हापुड़

हापुड़- विशेष वृहद स्वच्छता अभियान में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू
लगाकर अभियान में अपना योगदान किया।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान का संचालन
किया गया है। उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियों से अपने-अपने कार्यालय
को साफ करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता से किसी भी प्रकार की
बीमारियां नहीं आती हैं अत: सभी अधिकारी अपने कार्यालय को स्वच्छ बनाए
रखें। यह सफाई अभियान आगामी 21 जनवरी तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार,अपर जिलाधिकारी वित्त/
राजस्व संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु,उप
जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version