पति की तेहरवी में हीरे और डायमंड के आभूषण चोरी, घर में काम करने वाली महिला अचानक हुई लापता

पति की तेहरवी में हीरे और डायमंड के आभूषण चोरी, घर में काम करने वाली महिला अचानक हुई लापता

मेरठ

मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की साकेत कॉलोनी के रहने वाले कारोबारी प्रशांत कपूर तीसरी संतान थे। परिवार शोक सभा के आयोजन में लगा हुआ था. इसी बीच घर के अंदर से महिला की हीरे की ज्वेलरी चोरी हो गई. महिला की ओर से सिविल लाइंस थाने में महिला अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

21 जुलाई को पति की मौत हो गई
साकेत के मानसरोवर वाली गली निवासी अर्चना कपूर ने पुलिस को बताया कि उनके पति प्रशांत कपूर का दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। 21 जुलाई को इलाज के दौरान प्रशांत कपूर की मौत हो गई। उनका तेरहवां जन्मदिन 2 अगस्त को है. फिर 10 अगस्त को महिला ने अपनी दूसरी मंजिल पर रखी तिजोरी खोली. तिजोरी के अंदर से हीरे की एक जोड़ी बालियां, तीन अंगूठियां, हीरे और सोने का एक कंगन चोरी हो गया। घर के अंदर काफी खोजबीन के बाद भी लाखों के आभूषण का पता नहीं चल सका है.

बिना बताए घर से लापता
रचना कपूर ने बताया कि घर पर काम करने वाली नौकरानी रिया बिना बताए घर से लापता हो गई है. रिहा होने पर अर्चना ने लाखों के आभूषण चोरी होने का संदेह जताया है। पुलिस घर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को देख रही है। साथ ही चोरी और अमानत में खयानत का मामला भी दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी समर बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला एस्कॉर्ट की तलाश की जा रही है। महिला अटेंडेंट 4 अगस्त को बिना बताए घर से चली गई।

 

Exit mobile version