डेंगू का कहर
डेंगू का कहर
गाजियाबाद
डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बारिश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू प्रभावित इलाकों में निगरानी तेज कर दी है.
बुधवार को 145 लोगों की जांच के बाद तीन बच्चों समेत डेंगू के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें साहिबाबाद के दो, लोनी के तीन और विजयनगर के दो मामले शामिल हैं। एक पुलिसकर्मी की हालत बिगड़ गई है.
अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिला एमएमजी अस्पताल के डेंगू वार्ड में चार और संयुक्त अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज भर्ती हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 202 मामले मिले हैं।
मलेरिया के 13 और स्क्रब टाइफस के 14 मामले मिले हैं। 60 टीमों ने 59 क्षेत्रों में 1901 घरों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान 24 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उन्हें तुरंत नष्ट कर दिया गया। तीन लोगों को नोटिस दिया गया है. 71 स्थानों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया