श्मशान भूमि का सौंदर्यीकरण कराने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन
श्मशान भूमि का सौंदर्यीकरण कराने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन
हापुड़,
गांव अच्छेजा स्थित श्मशान भूमि का सौंदर्यीकरण एवं नाले की सफाई कराने की ग्रामीणों ने शुक्रवार को मांग की। इस संबंध में ग्रामीणों ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव को ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर त्यागी व राधेलाल त्यागी ने बताया कि पिछले काफी समय से ग्रामीण श्मशान भूमि का सौंदर्यीकरण कराने की मांग कर रहे है। लेकिन हर बार प्राधिकरण द्वारा आश्वासन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी सौंदर्यीकरण नहीं कराया जाता है, तो आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने गांव के नाले की भी बरसात से पहले सफाई कराने की मांग की।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिता, सुधाकर त्यागी, कुलदीप त्यागी, अमरेश त्यागी, पिंटू, अशोक त्यागी, कृष्णकांत त्यागी, प्रदीप आदि शामिल रहे।
10 Comments