एसपी से फर्जी वसीयत तैयार करने वालों पर कार्रवाई की मांग
एसपी से फर्जी वसीयत तैयार करने वालों पर कार्रवाई की मांग
हापुड़,
एसपी से ग्राम खुड़लिया निवासी एक महिला और उसके परिवार के सदस्यों ने चार लोगों पर फर्जी रजिस्ट्री कराकर उनकी जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने एसपी से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में शकुन्तला देवी पत्नी नैपाल सिह ने बताया है कि यशपाल पुत्र नैपाल सिह और कुनाल पौत्र नेपाल ग्राम मोहम्मदपुर खुडलिया जिला हापुड़ के निवासी है। जिस भूमि पर वे रहते हैं वह भूमि उनके नाम है तथा वे ही इस पर काबिज है । खेती की भूमि भी उनके नाम है तथा वे ही खेती कर रहे है। राजेश देवी पत्नी सैंसरपाल व सेंसरपाल निवासी ग्राम मुनसफगढ तहसील सदर थाना जानी जिला मेरठ ने एक फर्जी वसीयत तैयार कराकर उपनिबन्धक कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ मे रजिस्टर्ड करवा ली । कथित वसीयत को फर्जी होते होते हुए भी असली के रूप में प्रयोग कर बेईमानी पूर्ण आश्य से सम्पत्ति हड़पने की कोशिश कर रही है । पीड़िता ने चारों आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर आवश्यक कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
8 Comments