32 हजार रुपये लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनानें के आरोपी डाक्टर के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर
32 हजार रुपये लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनानें के आरोपी डाक्टर के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर
हापुड़
हापुड़ थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां के इलाज के दौरान एक चिकित्सक पर धोखाधड़ी कर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर 32 हजार रुपये लेकर लगनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के तहसील चौपाल निवासी मोहित बंसल ने बताया कि दिसंबर 2022 में उसकी मां चित्रा देवी की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए एक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया था। उस समय वहां तैनात चिकित्सक जुनैद अनवर ने आयुष्मान कार्ड के नाम पर 32 हजार रुपये लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर दे दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि चिकित्सक रुपये मांगने पर परिवार समेत -जान से मारने की धमकी दे रहा है। वर्तमान में उक्त चिकित्सक जुनैद अनवर गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में ज्ञान संजीवनी अस्पताल में कार्यरत है।