डीलर फ्री राशन नहीं देता पैसे लेने पर विरोध किया
डीलर फ्री राशन नहीं देता पैसे लेने पर विरोध किया हिम्मतपुर के गरीबों को सता रहा है राशन डीलर तनाव के हालात बने
गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में गरीब का गुस्सा उस समय फूट गया जब डीलर ने गरीबों को फ्री मिलने वाले राशन पर दाम वसूले तो गरीब विरोध में उतर आये। ग्राम हिम्मतपुर निवासी रहीस, बानो, नाजरीन,इमराना ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों को फ्री राशन दे रही है। डीलर राशन के दाम वसूलता है विरोध करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देता है। डीलर के खिलाफ एसडीएम और जिला अधिकारी को भी शिकायत पत्र दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुख्य मंत्री को भी उनके आदेश पर फ्री राशन न मिलने की शिकायत की गई। साजदा, नूर जहां, सरवरी, ने आरोप लगाया कि डीलर की गाली गलौच और फ्री राशन न देने पर तंग आ गये अब केवल आरपार का विरोध करना मजबूरी बन गया। गांव निवासी नूरजहां, साबरी, रेशमा, मुंजरीन, आशिया, इमराना ने कहा कि गांव में अब तनाव बढ़ रहा है। गरीब परिवारों की इज्जत को गाली गलौच कर बटटा लगाकर डीलर मजे ले रहा है।
9 Comments