विवाह समारोह में शामिल होने आई महिला और उसके पुत्र पर जानलेवा हमला

विवाह समारोह में शामिल होने आई महिला और उसके पुत्र पर जानलेवा हमला

हापुड़,

थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक मेरिज होम में विवाह समारोह में शामिल होने आई महिला और उसके पुत्र को मेरिज होम के कर्मचारी और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। बीच बचाव कराने आए महिला के एक रिश्तेदार को भी घायल कर दिया गया। वही पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने से नाराज किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए।
थाना पिलखुवा में दी तहरीर में पीड़िता सीमा ने बताया है कि वह शनिवार को अपने पुत्र प्रिंस के साथ चाचा की लड़की शादी में आई हुई थी। मैरिज फार्म होम में लगभग ढाई बजे मैरिज होम वालों के द्वारा लाईट बन्द कर दी गयी । वह स्वयं मैरिज होम वालों के पास गई और उनसे लाइट खोलने की गुहार लगाकर आई। तब मेरे साथ शराब के नशे में एक आदमी बदतमीजी करने लगा। तब मेरे पुत्र वहां आ गया और वह व्यक्ति उसके साथ मारपीट करने लगा। यह सब होने पर उस व्यक्ति ने फोन करके करीब 6 अन्य व्यक्तियों को बुला लिया । जिसमें से एक रिंकू और दूसरा उसका साला था। जो व्यक्ति आये थे उन्होंने जान से मारने की नीयत से हम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया । एक आरोपी के पास तलवार और अन्य के पास लाठी डंडे और लोहे की राड थी। इसी बीच उसे उनमें से एक व्यक्ति मेरे कानों सोने झूमकी खींच कर ले गया। इस बीच मौजूद रिश्तेदारों के बीच बचाव के बाद किसी तरह उसकी और उसके पुत्र की जान बची। एक रिश्तेदार जिसका नाम जितेन्द्र है मुझे बचाने पर उसको भी घायल कर दिया गया। वही पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज न किए जाने से नाराज किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए। देर रात तक संगठन के कार्यकर्ताओं का धरना जारी था।

 

Exit mobile version