युवक का शव मिला,प्रेम प्रसंग की आंशका के चलते पीट पीट कर हत्या की आंशका, एफआईआर दर्ज
युवक का शव मिला,प्रेम प्रसंग की आंशका के चलते पीट पीट कर हत्या की आंशका, एफआईआर दर्ज
हापुड़ ।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल के पास स्थित बाग में पुलिस को एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली की कुराना टोल के पास स्थित बाग में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया। शिनाख्त के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक व्यक्ति चचोई गांव का रहने वाला राजकुमार है। पुलिस ने शव की जांच की तो शरीर पर चोट के निशान मिले ,लेकिन कोई भी घाव गंभीर नजर नहीं आ रहा था। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे युवक को किसी ने पीट पीटकर मार डाला हो। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
6 Comments