लिंक भेजकर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 40 हजार
लिंक भेजकर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 40 हजार
हापुड़।
सिंभावली गांव तिगरी निवासी विनोद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पास एक अंजान व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपने आप को किसी कंपनी का कर्मचारी बताया। आरोपी ने उससे कहा कि उनकी कंपनी लोगों को काफी कम ब्याज पर ऋण देती है, जिसकी वसूली किस्तों में की जाती है। यदि वह ऋण लेना चाहता है, तो उसे अपने मोबाइल में कंपनी का एप डाउनलोड करना होगा। पीड़ित ने बताया कि आरोपी की बातों में आकर उसके द्वारा भेजे गए लिंक से एप डाउनलोड करते हुए उसमें मांगी गई जानकारी दे दी। जानकारी देने के कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से दो बार में 39 हजार 500 रुपये की रकम निकाल ली गई। पता चलते ही उसने अपना मोबाइल बंद किया और बैंक पहुंचकर खाता बंद कराया।