गंगा एक्सप्रेस के पास एक खेती की जमीन दिलवाने के नाम पर साइबर कैफे संचालक से लाखों की ठगी
गंगा एक्सप्रेस के पास एक खेती की जमीन दिलवाने के नाम पर साइबर कैफे संचालक से लाखों की ठगी
हापुड़
गंगा एक्सप्रेस के पास एक खेती की जमीन दिलवाने के नाम पर साइबर कैफे संचालक से लाखों की ठगी। थाना हाफिजपुर क्षेत्र निवासी व एक साइबर कैफे संचालक ने एक ठग पर गंगा एक्सप्रेस के पास एक खेती की जमीन दिलवाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।
हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी सागर मुरलीवाल की
फ्रीगंज रोड कचहरी के बाहर साइबर साइबर कैफे की दुकान हैं।
पीड़ित ने बताया कि 6 दिसंबर को उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया जिसने उनसे वजन कम करने के टिप्स लिए। दोस्ती का हाथ बढ़ाकर आरोपी ने सागर को झांसा दिया कि वह कुछ और लोगों से भी बातचीत कर उनके हेल्थ कैंप से जोड़ेगा। इसी बीच व्यक्ति ने अपने एक साथी से सागर की फोन पर बात कराई। आरोपियों ने सागर से कहा कि गंगा एक्सप्रेस के पास एक खेती की जमीन मिल रही है। जिसके झांसे में आकर उसने 12 लाख रुपए आरोपी को दे दिए थे ,बाद में ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने थानें में तहरीर दी है।