बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी, सीट मिलना हो रहा मुश्किल
बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी, सीट मिलना हो रहा मुश्किल
गाजियाबाद
रक्षाबंधन के चलते कौशांबी बस डिपो पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते यात्रियों को बसों में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। आज मंगलवार को यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
40 हजार से अधिक यात्री लखनऊ, कानपुर, बरेली, बस्ती, मुरादाबाद, मेरठ समेत विभिन्न शहरों में गए। यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए यूपीएसआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर कमान संभाले हुए हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए जरूरत के हिसाब से बसों का रूट भी बदला जा रहा है.
रोडवेज को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे निजी बस संचालक, अधिकारी बने बैठे हैं मौन
रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ के कारण निजी बस ऑपरेटरों को परिवहन निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इनके एजेंट यात्रियों को कम किराये का लालच देकर कौशांबी बस डिपो के अंदर से ले जा रहे हैं। परिवहन निगम के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। जागरण की टीम ने पड़ताल की तो सारी सच्चाई सामने आ गई।