गायों को गर्मी से बचने के लिए गौशाला में कूलर पंखे लगाए गए
गौशाला में कूलर पंखे लगवाएं
पिलखुवा,
बुधवार को पालिका चेयरमैन विभू बंसल ने नगर पालिका की गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौवंशों को गर्मी में व्यवस्था नहीं होने पर कूलर, पंखे एवं इलेक्ट्रिक फीटिंग कराई गई। गौवंशों के लिए चारे की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर टीएस गजेन्द्र सिंह, अकाउंटेंट नवजीव सक्सेना प्रवीण मित्तल, सचिन पुंडीर, सभासद नरेश भारती आदि मौजूद रहे।
5 Comments