अधिवक्ता परिषद द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन
अधिवक्ता परिषद द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन
हापुड़
हापुड़। अधिवक्ता परिषद ब्रज की जिला इकाई हापुड़ द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन बार रूम, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, हापुड़ में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चरण सिंह त्यागी एडवोकेट,अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद जिला इकाई हापुड़ ने की व संचालन सचिन गुप्ता “नंदी” एडवोकेट, निवर्तमान जिला महामंत्री, अधिवक्ता परिषद, जिला इकाई हापुड़ ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मलखान सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हापुड़ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ भीमराव अम्बेडकर , भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि मलखान सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हापुड़, मुख्य वक्ता विपिन गुप्ता, रामनिवास सिंह अध्यक्ष हापुड़ बार एसोसिएशन, विकास कुमार त्यागी सचिव हापुड़ बार एसोसिएशन एवं श्री राजकुमार त्यागी द्वारा पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगीत से किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री मलखान सिंह व सभी विशिष्ट अतिथियों को फूलमाला पहनाकर समस्त अधिवक्ताओं ने व शॉल पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर कार्यक्रम अध्यक्ष श्री चरण सिंह त्यागी व सचिन गुप्ता ” नंदी ” एडवोकेट ने जिला इकाई की और से सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मलखान सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हापुड़ ने उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान पर प्रकाश डालते हुए संविधान की विशेषताएं बताई तथा कहा की भारत का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जिसके निर्माण में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे, संविधान जहाँ एक और हमारे अधिकारों की बात करता है वहीँ दूसरी और कर्त्तव्य को बताता है। समाज के सभी वर्गों को संविधान में उचित अधिकार प्रदान किये गए हैँ। न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका के अधिकार व कर्तव्य संविधान में निहित हैँ।