कार के आगे तेंदुआ आनें का दावा,लोगों में दहशत
कार के आगे तेंदुआ आनें का दावा,लोगों में दहशत
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की दहशत के चलते लोगों में दहशत का माहौल है। गढ़ के ढाना गांव के प्रधान पति विपिन सिंधू ने कार के सामने तेंदुआ आनें का दावा किया था। जिस कारण ग्रामीण जंगल में जानें से डर रहे हैं। वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद के गढ़, धौलाना, पिलखुवा क्षेत्रों में विगत तीन माह से तेंदुआ होनें का दावा किया जा रहा है। वन विभाग की टीमें लगातार सर्च कर रही है।
दो दिन पूर्व गढ़ में शाहपुर रोड पर स्थित अपने दूध के प्लांट से वापस लौटने के दौरान मंगलवार की रात को गांव के बाहरी छोर पर ढाना गांव के प्रधान पति विपिन सिंधू ने अपनी कार के सामने तेंदुआ आनें का दावा किया था। ग्रामीणों ने कई घंटों तक जंगल और उसमें खड़ी फसलों की खोजबीन की थी, परंतु तेंदुआ नहीं दिखाई दिया था। तेंदुए की दहशत के चलते जंगल में ग्रामीण जानें से डर रहे हैं।
वन विभाग के दरोगा अनुज जोशी के नेतृत्व में गांव के जंगल में पहुंची, जिसने कई घंटों तक खेतों में खड़ी फसलों में खोजबीन की, तेंदुए का पता नहीं लग पाया।
वन दारोगा ने बताया कि फोटो के आधार पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जंगली जानवर तेंदुआ है। परंतु खेतो की मिट्टी सूखी
होने के कारण जंगली जानवर के पंजों के निशान नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जंगल में लाठी डंडे रखें। अगर दोबारा तेंदुआ दिखाई देता है तो फिर उसकी धरपकड़ को गांव के जंगल में जाल भी लगवाया जाएगा।