fbpx
BreakingHapurModinagarNewsUttar Pradesh

ऑनलाइन गाय बेचने के नाम पर युवक से ठगे पैसे

ऑनलाइन गाय बेचने के नाम पर युवक से ठगे पैसे

मोदीनगर। गायों को ऑनलाइन बेचने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक युवक से 46 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर जब युवक ने और पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने गोहत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बुधवार को थाने में तहरीर दी है।शिवपुरी कॉलोनी निवासी लोकेश कुमार ने बताया कि वह चरवाहा है। लोकेश काफी समय से अच्छी नस्ल की गाय की तलाश कर रहे थे। तीन दिन पहले इंटरनेट पर सर्च करने पर गुजरात में अच्छी नस्ल की गाय मिली। गाय बेचने वाले से इंटरनेट पर दिए गए नंबर पर बात करें। ट्रांसपोर्ट समेत 40 हजार रुपए में समझौता हुआ। लोकेश ने राशि गाय विक्रेता के खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद आरोपियों ने टोल टैक्स के छह हजार रुपए और ले लिए। आरोपी ने 46 हजार ट्रांसफर करने के बाद गाय नहीं भेजी। एसीपी का कहना है कि मामला साइबर सेल को रेफर कर दिया गया है।

Show More

4 Comments

  1. Pingback: see post
  2. Pingback: grote blote tieten

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page