फर्जी वकील बन मजदूर से की 1.40 लाख की ठगी
फर्जी वकील बन मजदूर से की 1.40 लाख की ठगी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में स्वयं को अधिवक्ता का जूनियर बताकर मजदूर से फीस के नाम पर एक लाख चालीस हजार की रकम ठगने वाले आरोपी को नामजद करते हुए अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर दी।
गढ़ के सिविल कोर्ट में वकालत करने वाले संजीव समंतराज ने तहरीर में उल्लेख किया है कि मोहल्ला सेगेवाला में रविदास चौक के पास निवासी युवक खुद को उसका जूनियर अधिवक्ता बताते हुए लोगों पर रौब गांठता है। अधिवक्ता का कहना है। कि उसके नाम पर वह अवैध वसूली करता है, 29 अगस्त से 29 सितंबर तक भगवत सिंह निवासी ग्राम चितौड़ा से उसके नाम पर फीस के बहाने एक लाख चालीस हजार रुपये की रकम हड़प ली है। पीड़ित ने भैंस बेचने के साथ ही ब्याज पर कर्ज लेकर जुटाई थी। अधिवक्ता ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।