कामगार का हाथ कटने के मामले में मालिक व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज
कामगार का हाथ कटने के मामले में मालिक व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज
बहादुरगढ़:
आसौदा गांव के पास स्थित एक फैक्ट्री में मजदूर का हाथ काटने के मामले में मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना अप्रैल में हुई थी.उत्तर प्रदेश के महेबा जिले के फतेहपुर निवासी प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है कि उनका 20 वर्षीय बेटा आलोक एक टाइल फैक्ट्री में प्लांट ऑपरेटर के पद पर काम करता था। अप्रैल 2023 में आलोक अपनी नौकरी कर रहे थे. उस समय मशीन खराब थी और ठीक से काम नहीं कर रही थी।
आलोक ने फैक्ट्री मालिक और मैनेजर को मशीन की खराबी के बारे में बताया और मशीन ठीक कराने को कहा। लेकिन फैक्ट्री मालिक और मैनेजर द्वारा आलोक पर काम करने का दबाव डाला जाता था। इससे मशीन पर काम करते समय आलोक का बायां हाथ कलाई से कटकर अलग हो गया।
प्रारंभिक उपचार के बाद भुगतान करने से इंकार कर दिया
शिकायतकर्ता का कहना है कि फैक्ट्री मालिक ने आलोक के इलाज का पूरा खर्च देने, पूरी सैलरी देने, नौकरी से न निकालने और आर्थिक लाभ देने का वादा किया था, लेकिन बाद में वे मुकर गए। शुरुआती इलाज के बाद अधिक पैसे देने से इनकार कर दिया। इस वजह से अस्पताल ने इलाज बंद कर दिया.
शिकायतकर्ता का कहना है कि जब उसने पुलिस से शिकायत की तो वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. उक्त घटना के लिए जिम्मेदार लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने अपने बेटे का इलाज झांसी में कराया था। इसके लिए पत्नी के गहने बेच दिए। वह कर्जदार भी हो गया. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.