रोडवेज कर्मी की आत्महत्या के मामले में सात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
रोडवेज कर्मी की आत्महत्या के मामले में सात पर मुकदमा दर्ज
मृतक के पुत्र ने सात रोडवेज कर्मियों पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
हापुड़,
थाना बाबूगढ़ में रोडवेज में कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मृतक के पुत्र द्वारा सात रोडवेजकर्मियों के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थाने में दी तहरीर में पीड़ित प्रशान्त कौशिक पुत्र जयकुमार कौशिक निवासी ग्राम व पोस्ट सैदपुर जिला बुलंदशहर ने बताया है कि 14 जनवरी 2023 को उसके पिता की मृत्यु कुचेसर चौपला से स्याना रोड पर हो गयी । जिसकी सूचना पर थाना बाबूगढ़ पुलिस पहुँची। पुलिस को मेरे पिता के पास से दो सुसाइड नोट मिले । एक में 10 जून 2022 व दूसरा सुसाइड नोट 14 जनवरी 2023 का है । प्रथम सुसाइड नोट में पिता ने चार व्यक्ति राजाराम संविदा परिचालक, रोहित संविदा परिचालक, विनीत शर्मा स्थायी परिचालक तथा रंजीत सिंह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं । दूसरे में तीन व्यक्तियों एसएसआई गढ़ डिपो , टाइम कीपर व बाबू के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं। उसके पिता को दी गई प्रताड़ना के कारण उसके पिता द्वारा आत्महत्या की गई है । उसने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी हेम सिंह सैनी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
3 Comments