रोड पर का अनियंत्रित होकर पलटी कार, युवक घायल

रोड पर का अनियंत्रित होकर पलटी कार, युवक घायल

गाजियाबाद

साहिबाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर दिल्ली की ओर से आ रही इको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में चालक घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है

घटनास्थल पर लगा जाम

पश्चिम विहार दिल्ली के विनायक शर्मा मंगलवार को अपनी फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार से दिल्ली से राजनगर की ओर जा रहे थे। जब वह इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को वैशाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने हादसे के बाद घटनास्थल पर लगे जाम को खुलवाने के लिए कैन की मदद से वाहन को हटवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ।

खतरे से बाहर है व्यक्ति: पुलिस

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की घायल का इलाज चल रहा है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है। फिलहाल व्यक्ति खतरे से बाहर है।

Exit mobile version