अंडरपास में बारिश के पानी में डूबी कार, छत पर बैठकर युवक ने बचाई जान
अंडरपास में बारिश के पानी में डूबी कार, छत पर बैठकर युवक ने बचाई जान
Hapur अंडरपास के नीचे पानी में डूबी कार और कार की छत पर सवार युवक की यह वीडियो हापुड़ जिले की है. यहां बुलंदशहर रोड स्थित हाफिजपुर में महमूदपुर अंडरपास के नीचे युवक की कार उस समय पानी में डूब गई.
जानकारी अनुसार, हापुड़ जिले में बुलंदशहर रोड स्थित हाफिजपुर महमूदपुर अंडरपास के नीचे बारिश का पानी भरा हुआ था. इसी दौरान एक वैगनआर कार सवार कार को तेज रफ्तार से चलाता हुआ लाया और अंडरपास से निकलने की कोशिश करने लगा. लेकिन अंडरपास के नीचे जलभराव इतना था कि कार वहां पहुंचते ही बंद हो गई और बारिश के पानी में डूब गई.
कार की छत पर बैठकर युवक ने बचाई जान
कार के साथ-साथ युवक भी पानी में जब डूबने लगा, तो उसने किसी तरह से कार के अंदर से निकलकर कार की छत पर बैठकर अपनी जान बचाई. घटना का वीडियो वहां किसी के द्वारा बना लिया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक कार की छत पर बैठा हुआ है और मदद की राह देख रहा है. काफी देर बाद युवक को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से कार की छत से उतारा गया और सकुशल बचाया गया.
बारिश में कई जगह जलभराव, लोग हुए परेशान
आपको बता दें कि जून के आखिरी सप्ताह में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश से जहां कई लोगों को राहत मिली है, वहीं यह बारिश जलभराव की वजह से आफत की बारिश बन गई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले तीन-चार दिनों तक जमकर बारिश होने की संभावना है.