News
CAA को लेकर हापुड़ पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, डीएम व एसपी ने किया पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च
हापुड़।
देश में सीएए का नोटिफिकेशन होनें के बाद जनपद की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए डीएम , एसपी ने देर रात पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैट मार्च किया।
देर रात तक डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों रोडवेज बस अड्डा, शहर के होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नगर के बुलंद शहर रोड, सिकंदर गेट, गढ़ रोड, पुराना बाजार समेत विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया। सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा और पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।