सर्राफा एसो. के चुनाव में जबदस्त उत्साह,137 वोट डाली गई,आज शाम तक घोषित होगा रिजल्ट
सर्राफा एसो. के चुनाव में जबदस्त उत्साह,137 वोट डाली गई,आज शाम तक घोषित होगा रिजल्ट
हापुड़
हापुड़। हापुड़ के सर्राफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव में आज सुबह से ही वोटिंग शुरू हो गई। एक बजे तक 137 वोट डाली गई, जबकि कुल वोटर 193 है।
लोकेश ग्रुप सें प्रधान पद के लिए निवर्तमान प्रधान लोकेश कुमार रोहतगी, मंत्री पद के लिए निवर्तमान मंत्री वीरेंद्र कुमार पिल्लू, कोषाध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान कोषाध्यक्ष आयुष शर्मा तथा उप प्रधान पद के लिए विपिन सिंघल ( किशोर ब्रादर्स वालें ) , उपमंत्री पद के लिए कशिश अग्रवाल, ऑडिटर पद के लिए हर्ष अग्रवाल प्रत्याशी घोषित है।
उधर खंजाची ग्रुप से प्रधान पद के लिए संजय खंजाची, उप प्रधान पद के लिए जतिन गोयल, मंत्री पद के लिए संजीव जैन बंटी, उपमंत्री पद के लिए विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित शर्मा, ऑडिटर पद के लिए निकुंज सिंघल प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
आज सुबह 10 बजे से ही पापड़ वाली गली स्थित सत्यनारायण मंदिर में मतदान शुरू हो गया । मतदाता ने बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। शाम 5 बजे के बाद मतगणना कर 6 पदों पर परिणाम घोषित किया जाएगा।
हापुड़। हापुड़ के सर्राफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव में आज सुबह से ही वोटिंग शुरू हो गई। एक बजे तक 137 वोट डाली गई, जबकि कुल वोटर 193 है।
लोकेश ग्रुप सें प्रधान पद के लिए निवर्तमान प्रधान लोकेश कुमार रोहतगी, मंत्री पद के लिए निवर्तमान मंत्री वीरेंद्र कुमार पिल्लू, कोषाध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान कोषाध्यक्ष आयुष शर्मा तथा उप प्रधान पद के लिए विपिन सिंघल ( किशोर ब्रादर्स वालें ) , उपमंत्री पद के लिए कशिश अग्रवाल, ऑडिटर पद के लिए हर्ष अग्रवाल प्रत्याशी घोषित है।
उधर खंजाची ग्रुप से प्रधान पद के लिए संजय खंजाची, उप प्रधान पद के लिए जतिन गोयल, मंत्री पद के लिए संजीव जैन बंटी, उपमंत्री पद के लिए विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित शर्मा, ऑडिटर पद के लिए निकुंज सिंघल प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
आज सुबह 10 बजे से ही पापड़ वाली गली स्थित सत्यनारायण मंदिर में मतदान शुरू हो गया । मतदाता ने बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। शाम 5 बजे के बाद मतगणना कर 6 पदों पर परिणाम घोषित किया जाएगा।