fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
DelhiNews

Budget 2023 : आयकर की सीमा बढ़ाई, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए बनाया बजट

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने इस बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की।

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। बजट में घोषणा की गई कि इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

अगले साल लोक सभा चुनाव होने के चलते मोदी सरकार के लिए यह बजट काफी अहम माना जा रहा था। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते लोगों और कॉरपोरेट सेक्टर को भी इससे बड़ी उम्मीदें थीं।

बजट के मुख्य बिन्दु BUDGET 2023-24, HIGHLIGHTS👇

बजट के मुख्य बिन्दु

  • Income टैक्स लिमिट 7 लाख हुई।
  • 3-6 लाख 5%, 6-9 lakh 10%, 9-12 लाख 15%, 12-15 लाख 20% और 15 लाख से ऊपर 30% टैक्स slab
  • 5G रिसर्च के लिए 100 नए लैब बनेंगे
  • पर्यटन पर विशेष फोकस होगा
  • नगर निगम अपने बांड ला सकेंगे।
  • 50 नए एयरपोर्ट बनेंगे
  • MSME के लिए 9000 करोड़
  • PAN कार्ड पहचान पत्र के लिए मान्य होगा
  • ट्रांसपोर्ट इंफ़्रा हेतू 75000 करोड़
  • 10 हज़ार करोड़ अर्बन डेवलपमेंट पर खर्च होंगे
  • 2.4 लाख करोड़ रेलवे पर होंगे खर्च
  • 157 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इनमें से 140 नर्सिंग कॉलेज।
  • बजुर्गों की सेविंग लिमिट 30 लाख की गई
  • महिलाओ को दो वर्ष की 2 लाख की सेविंग पर 7.5 प्रतिशत ब्याज
  • मासिक आय खाता की लिमिट 4.5 लाख से बढ़ कर 9 लाख हुई
  • टीवी, मोबाइल, e- car TOY और साइकिल सस्ते होंगे
  • IA के 3 नए सेंटर बनेंगे।
  • गोल्ड, platinum,चांदी, सिगरेट, किचन चिमनी महंगे होंगे।

सबको साथ लेकर चलने वाला बजट

सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह देश की जनता के साथ विश्व की उम्मीदों को भी पूरा करने वाला बजट है। ये गरीबों का बजट है, नए भारत का संकल्प इस बजट में दिखाई देता है। भारत की अर्थव्यवस्था आज 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी है। इस बजट में मध्यम वर्ग, जनजातीय वर्ग, रोजगार सृजन आदि की चिंता की गई है। यह बजट भारत के गरीब लोगों को समर्पित है। ये सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है – सीएम धामी

सभी वर्गों के सपनों को पूरा करेगा ये बजट

पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बजट को सभी वर्गों के लिए लाभदारी बताया। उन्होंने इसी के साथ निर्मला सीतारमण की पूरी टीम को बजट के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को इस बजट से फायदा होगा – पीएम मोदी

 

बजट से महिलाओं का सम्मान बढ़ा

स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट 2023 को लेकर पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आज की घोषणाओं के अनुसार बजट से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। मंत्री ने बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा को भी बढि़या कदम बताया – स्मृति ईरानी

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page