शराब के पैसे ना देनें पर भाई ने भाई को ब्लेड से हमला कर किया घायल
हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के भीमनगर में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर ब्लेड से हमला कर दिया। सिर, गला और कमर पर पांच से अधिक स्थानों पर वार किया, जिसमें पीड़ित लहुलूहान हो गया। सीएचसी में भर्ती कर उसे उपचार दिया गया।
भीमनगर निवासी सचिन ने बताया कि सुबह वह घर पर ही था। छोटे भाई हितेश ने उससे पैसे मांगे। हितेश शराब पीने का आदी है, इसलिए पैसे देने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साए हितेष ने ब्लेड से हमला कर दिया। पांच से अधिक जगह वार कर सचिन को घायल कर दिया। आस पास के लोगों ने किसी तरह सचिन
को बचाया और सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। सचिन का कहना था कि इस मामले में उसने पुलिस में शिकायत नहीं की है।