शाखा स्तरीय प्रश्न मंच भारत को जानो व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता मदरसों सहित अन्य स्कूलों में आयोजित
शाखा स्तरीय प्रश्न मंच भारत को जानो व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता मदरसों सहित अन्य स्कूलों में आयोजित
हापुड़। भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड़ द्वारा शाखा स्तरीय प्रश्न मंच भारत को जानो एवं शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड़ द्वारा 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को शाखा स्तरीय प्रश्न मंच भारत को जानो एवं शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन “राष्ट्र आराधना” के नाम से ब्रेनवेव स्कूल, मेरठ रोड , हापुड़ में किया गया।
प्रश्न मंच कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों को मिलाकर 12 टीमों ने हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिनी लैंड कोन्वेंट स्कूल, हापुड़ एवं द्वितीय स्थान एससीएम पब्लिक स्कूल, बाबूगढ़ छावनी ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिनी लैंड द ग्लोबल स्कूल, हापुड़ एवं द्वितीय स्थान विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज, हापुड़ ने प्राप्त किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर संम्मानित किया गया साथ ही सभी पार्टिसिपेंट्स को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं कंसोलेशन प्राइज दिए गए।
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में हापुड़ नगर की छह विद्यालयों की टीम ने पार्टिसिपेट किया। देशभक्ति के हिंदी एवं संस्कृत दोनों भाषाओं के एक-एक गीत इतनी खूबसूरती से बच्चों ने प्रस्तुत किया जो की अविस्मरणीय रहेl राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिनी लैंड कान्वेंट स्कूल, हापुड़ की टीम एवं द्वितीय स्थान ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, हापुड़ की टीम ने प्राप्त किया। विजेता स्कूलों को ट्रॉफी, सभी बच्चों को गिफ्ट, सभी स्कूलों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए एवं सभी टीचरों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रांतीय चेयरमेन (भारत को जानो) अतुल भार्गव जी एवं प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो) आशीष गुप्ता जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। साथ ही प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा , प्रांतीय वित्तसचिव कवित बंसल एवं राष्ट्रीय प्रकल्प समिति राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता श्रीमती ममता शर्मा की उपस्थिति से कार्यक्रम को अभूतपूर्व गरिमा प्रदान हुई।कार्यक्रम में ब्रेनवेव स्कूल के चैयरमेन वैभव गुप्ता जी को उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन शाखा संरक्षक अमित सिंघल ने, प्रश्न मंच प्रेजेंटेशन शाखा सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने, स्कोरिंग अंकुर गोयल ने व टाइमर अभिषेक शर्मा ने संभाल कर प्रश्न मंच कार्यक्रम को पूर्णतय डिजिटल तरीके से सम्पन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शाखा संरक्षक राजीव जिंदल व अमित सिंघल(जिला कॉर्डिनेटर), शाखा अध्यक्ष सचिन गोयल, शाखा सचिव मुदित मोहन अग्रवाल, शाखा उपाध्यक्ष हिमांशु जैन, शाखा सहसचिव विनय गोयल, शाखा महिला संयोजिका शिल्पी गोयल, कार्यक्रम संयोजक अश्विनी गर्ग, प्रिंस गोयल, राकेश जैन, ऋषि जिंदल, सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, शुभम सिंघल, वरुण अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, चारुल गर्ग, गीतिका अग्रवाल, चांदनी जिंदल आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना-अपना योगदान दिया।
शाखा सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड़ द्वारा हापुड़ जिले के 30 विद्यालयों में 1830 छात्रों में भारत को जानो प्रतियोगिता कराई गई। जिनमे से 2 मदरसों में भी यह प्रतियोगिता कराई गई।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष सचिन गोयल,सचिव मुदित मोहन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, महिला संयोजक शिल्पी गोयल
ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।