किराए पर बुक करके कार नहीं लौटाई
किराए पर बुक करके कार नहीं लौटाई
धौलाना।
थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर ठीकरी निवासी विष्णु वैजमिन ने बताया कि वह किराये पर कार चलाता है। 20 मार्च को अशोक कुमार निवासी सीआरपीएफ कॉलोनी, झरोदा रोड सैनिक एनक्लेव नजफगढ़ दक्षिण पश्चिम दिल्ली व अंकित कुमार निवासी मलीकपुर निवासी झज्जर हरियाणा उसके ऑफिस पर आए और उसकी कार को 3200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 16 दिन के लिए किराए पर लेकर चले गए। इस दौरान आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जमा कर लिए। आरोप है कि 16 दिन बीत जाने के बाद अरुण को फोन लगाकर वाहन वापस मांगा तो उसने कहा कि अभी और कुछ दिन के लिए कार किराए पर चाहिए। इस दौरान उसने 24 हजार उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद जब अरुण को कार वापस लौटाने को कहा तो उसने बताया कि बेटी की मौत हो गई। तभी से आरोपी टरकाते आ रहे हैं। इस संबंध में थाना धौलाना में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है
3 Comments